अबू सईद साहब के दानपत्रों को खोला गया
जावरा (युसूफ अली बोहरा) - वक्फ दरगाह अबु सईद साहब के दानपात्रों को चार माह बाद 4 अगस्त को दरगाह के सलाहकार इफ्तेखार पठान और अहमद हुसैन पूर्व पार्षद की उपस्थिति में खोला गया ,जिसमें से रू .40 हजार 751 की राशि निकली।दरगाह कमेटी के सदर एजाज हुसैन उर्फ भुरू भाई और मीडिया प्रभारी बा ले खान मेव ने बताया कि लॉक डॉउन के चलते चार माह बाद दानपात्रों को खोला गया है ।उक्त राशि का उपयोग दरगाह के विकास कार्यों में किया जाएगा।इस अवसर पर नायब सदर ज़ाकिर मास्टर,सचिव शाहनवाज़ खान कोषाध्यक्ष गफ्फार मेव ,अय्यूब कुरैशी, याकूब भाई,गुलाम हुसैन,सलीम कुरैशी,सादिक भाई,खादिम वाहिद अली आदि मौजूद रहे।
Tags
ratlam