ग्रामीणों को घर-घर मूर्ति वितरण की | Gramino ko ghar ghar murti vitran ki

ग्रामीणों को घर-घर मूर्ति वितरण की

ग्रामीणों को घर-घर मूर्ति वितरण की

थांदला (कादर शेख) - लंभोदर  एक दंत  विघ्न हारी कृष्ट हारीं  रिद्धि सिद्धि के दाता जग कल्याणी  देवताओं में प्रथम पूजनीय भगवान श्री गणेश जन्मोत्सव महापर्व पर थांदला एमजी रोड अटल सामाजिक सेवा संस्थान मध्यप्रदेश के प्रधान कार्यालय पर ग्रामीण वासियों को घर-घर मूर्ति वितरण की इस अवसर पर समाज के पूर्व पार्षद रामचंद्र कटारा पूर्व पार्षद पति पप्पू मौर्य हनुमान जी मंदिर के ट्रस्टी तुलसी मेहते मुख्य अतिथि में  संस्था द्वारा शुद्ध मिट्टी से बनी  भगवान गणेश जी की मूर्ति  वितरण थांदला शहर व ग्रामीण नौगांवा तलावली उम्राराधरा  आए गीरधारी राठौड़ असोक देवडा कुसुम खपेड कसार गारी  विकास कटारा प्रताप सिंह सीगोड  पंकज माजी सोहन परमार अमर सिंह गोयल नौगांवा किशन सिंह परमार कटारा फलियाभारत बामणिया नौगांवा प्रवीण गोयल नोगा वा पप्पू धाक धाक फलियासोनू निनामा मुकेश सरपोटा को  अतिथि रामचंद्र कटारा तुलसी मेहेते पप्पू मौर्य संस्था के संचालक तान सिंह मैडा  राजू धानक  कुमारी मयूरी धानक किसोर  मेहते मूर्ति वितरण कर चतुर्थी महापर्व पर बधाई देते हुए विश्व में मंगल हो की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post