गोगा नवमी के पावन पर्व पर सामाजिक दूरी रखकर निकाले भगवान गोगादेव जी के निशान | Goga navmi ke pavan parv pr smajik duri rakhkr nikale bhagvan goga dev

गोगा नवमी के पावन पर्व पर सामाजिक दूरी रखकर निकाले भगवान गोगादेव जी के निशान

गोगा नवमी के पावन पर्व पर सामाजिक दूरी रखकर निकाले भगवान गोगादेव जी के निशान

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर में बुधवार को गोगानवमी मनाई गई, हर वर्ष तरह वाल्मीकि समाज द्वारा नगर में निकलने वाले गोगा देव का निशान साज सज्जा कर न निकालकर, कोरोना महामारी के कारण साधारण रूप में सीमित संख्या में समाज के मुख्य भक्तों द्वारा निकाला गया ।

इस मौके पर रामचंद्र जी बाली ओर गोपाल जी भगत दोनों के निशान निकाले गए ।

गोगा नवमी के पावन पर्व पर सामाजिक दूरी रखकर निकाले भगवान गोगादेव जी के निशान

वाल्मीकि समाज के शहर अध्यक्ष अध्यक्ष जितेंन्द्र पारोतिया ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस वर्ष गोगा नवमी के अवसर पर आयशर चौराहे पर लगने वाले स्वागत स्टेज भी नहीं लगाए गए।  महिलाओ ओर बच्चों को भी जुलूस में शामिल नही किया । सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए , शांतिपूर्वक गोगादेव महाराज की पूजा अर्चना की गई।

निशान वैष्णव कॉलोनी से निकलकर गोगामेड़ी पर पहुंचे ।वहां आरती की गई जिसमें भगवान गोगादेव से वैश्विक महामारी कोरोना से देश की  रक्षा करने की कामना की गई।

पीथमपुर पुलिस प्रशासन ने  भी व्यवस्था संभाल रखी थी ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजय भेरवे,अर्जुन गोसर,सोनू खरे,राकेश खरे,नितिन पारोतिया, अरुण गोसर,सुरेश पारोतिया, कमल गिरजे , जितेंन्द्र भेरवे , राकेश भेरवे,विवेक बाली ,कमल भगत,अजय हंस, करण फतरोड़ सहित समाजजन उपस्थित थे।।

Post a Comment

Previous Post Next Post