घर-घर विराजेगे छिंदवाड़ा के महाराजा की पहल में केकेएफ ने किया सहयोग
महाराजा की ग्यारह सौ प्रतिमाएं प्रदान कि
छिन्दवाड़ा (शुभम सहारे) - गणराज वेलफेयर सोसाइटी छिंदवाड़ा के महाराजा के कोषाध्यक्ष डॉक्टर चंद्रकांत विश्वकर्मा ने बताया की कोरोना महामारी के कारण गृह मंत्रालय द्वारा गणेश पंडालों में गणेश प्रतिमा स्थापित करना प्रतिबंधित कर दिया गया परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए गणराज वेलफेयर सोसाइटी ने भक्ति की अविरल धारा को प्रवाहित करने हेतु एक अनूठी पहल घर-घर विराजेंगे छिंदवाड़ा के महाराजा पहल की शुरुआत की जिसमें गणराज वेलफेयर सोसाइटी 1100 भगवान श्री गणेश की प्रतिलिपि मूर्तियों का निर्माण कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से धार्मिक परिवारों को रजिस्ट्रेशन कर उन्हें निशुल्क भेंट स्वरूप भगवान श्री गणेश की प्रतिमा प्रदान की जा रही है छिंदवाड़ा के महाराजा की मुहिम में कीर्तिस केयर फाउंडेशन की संस्थापक कीर्ति सुधांशु ने बताया कि भगवान श्री गणेश की अविरल धारा को प्रभावित करने हेतु गणराज वेलफेयर सोसाइटी छिंदवाड़ा के महाराजा गणराज वेलफेयर सोसाइटी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने का संकल्प लिया है।
इसी तारतम्य में केके फाउंडेशन के द्वारा भगवान श्री गणेश छिंदवाड़ा के महाराजा की प्रतिलिपि 11100 प्रतिमाएं गणेश भक्तों को रजिस्ट्रेशन के माध्यम से निशुल्क प्रदान की जाएगी प्रत्येक रजिस्ट्रेशन परिवार को कोरोना का दृष्टिगत रखते हुए 100ml सैनिटाइजर कपड़े के मास्क एवं मेडिकेटेड साबुन एवं आयोजन समिति द्वारा दो कोरोना बचाओ के संदेश के स्टीकर बनाएं जो किट के तौर पर निशुल्क प्रदान की जाएगी दोनों ही केकेफ फाउंडेशन के निदेशक नितिन जैन एवं गणराज वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉक्टर नरेंद्र सोमकुवर एवं अमित राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
Tags
chhindwada