आदिवासी महिला मंडल की बैठक मे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उत्साहपूर्वक पर्व मनाने का लिया निर्णय | Adivasi mahila mandal ki bethak main social distance ka palan krte hue

आदिवासी महिला मंडल की बैठक मे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उत्साहपूर्वक पर्व मनाने का लिया निर्णय

महिला मंडल ने पौधे लगाकर लिया संकल्प 

आदिवासी महिला मंडल की बैठक मे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उत्साहपूर्वक पर्व मनाने का लिया निर्णय

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - विश्व आदिवासी दिवस को मनाए जाने के लिए तैयारियो को लेकर स्थानिय कर्मचारी कॉलोनी में गत गुरूवार शाम को आदिवासी समाज महिला मंडल की एक बैठक आदिवासी समाज महिला मंडल जिलाध्यक्ष बिरज चोहान की अध्यक्षता आयोजित की गई। बैठक मे सचिव पिंकी रावत द्वारा आगामी 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के बारे में जानकारी दी गई और सभी के विचार जाने। भूतपूर्व अध्यक्ष प्रीति डावर द्वारा आदिवासी समाज एवं महिला मंडल द्वारा तय की गई तीन दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी दी गई। महिला मंडल द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए निर्णय लिया गया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उत्साहपूर्वक पर्व मनाएंगे। साथ ही 09 अगस्त को गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी एवं फल वितरित किए जाने का निर्णय लिया गया। 08 अगस्त को महान क्रांतिकारी एवं शहीदों को माल्यापर्ण एवं 09 अगस्त तृतीय दिवस को पारंम्परिक व्यंजन बनाए जाएंगे। बैठक में सुनीता रावत, मोना चोंगड़, शयतुल रावत, संगीता कनेश, सुषमा जमरा, लक्षिता, विजया चोंगड़, रीना मुझाल्दा, सुनीता रावत, ऋषिका वसावा आदि मौजूद थे। बैठक मे आभार सुषमा जमरा ने माना। यह जानकारी मीडिया प्रभारी रीना मुझाल्दा ने दी। 


*महिला मंडल ने पौधे लगाकर लिया संकल्प* 

पौधारोपण कार्यक्रम के तहत आदिवासी समाज की नारी शक्तियों ने शुक्रवार को नगर के स्थानिय खेल परिषर, कर्मचारी कालोनी, सेमलपार्टी, ग्राम गड़ात के किसान नवलसिंह रावत के खेत में फलदार पौधे कटहल, जामफल, नींबू, आम, अनार एवं आँवला रोपकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश। इस दौरान महिला मंडल की पदाधिकारियो एवं सदस्यो ने रोपे गए पोधो मे पानी डालकर उसकी देखरेख करने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर आदिवासी समाज महिला मंडल जिलाध्यक्ष बिरज चोहान, पूर्व अध्यक्षद्धय संगीता भंवर चोहान एवं प्रीति डावर, जयस नारी शक्ति जिलाध्यक्ष मनीषा बागोले, आदिवासी एकता परिषद महिला प्रकोष्ठ जिला सचिव सरस्वती तोमर, पिंकी रावत, रेश्म भंवर, मोना चोगढ, कमला मण्डलोई, गुलाबी तोमर, सुनीता रावत, डॉ0 निशा भयडिया, विजया चोगढ, विधा बड़ोले, अनिता अवास्या, प्रेमलता भाबर, तारा सस्तिया, शीला ओहरिया, दिशा ओहरिया, रिना मुझाल्दा, हंशा रावत, श्वेता तोमर आदि नारी शक्ति उपस्थित होकर पौधारोपण किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post