गंधवानी थाना पुलिस को मिली सफलता | Gandhwani thana police ko mili safalta

गंधवानी थाना पुलिस को मिली सफलता

पाच-पाच हजार के दो आरोपीयो बुरहानपुर से धरपकड़ किया

गंधवानी थाना पुलिस को मिली सफलता

मनावर (पवन प्रजापत) - बीते कई दिनों से फरार चल रहै है  लूट डकैती हत्या जैसे मामलों के अपराधी जिन पर कई धाराओं के तहत मामले दर्ज थे, जयराम सिंह सोलंकी थाना प्रभारी के निर्देशानुसार उप निरीक्षक एमटी बैग एवं उनकी टीम द्वारा आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करके बुरहानपुर से धरपकड़ की गई।

इस धरपकड़ को अंजाम देने के लिए उपनिरीक्षक एमटी बैग द्वारा टीम तैयार की गई तथा फोर्स जिसमें संजय, मांगीलाल गोयल, ललित, अशोक, शालू को थाने में गंभीर सनसनीखेज अपराध क्रमांक 371/18 धारा, 147, 148, 149, 109, 120बी, 302 भादवि में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु भेजा गया जिस पर उपनिरीक्षक एमटी बेग व फोर्स द्वारा फरार आरोपियों राजेश व महेश की तलाश शुरू की गई, उनकी तलाश में पुलिस फोर्स है बुरहानपुर पहुंचा।  जहां साइबर सेल धार के प्रशांत व शुभम द्वारा दिए गए लोकेशन पर पहुंचकर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की, लोकेशन के आधार पर बुरहानपुर ताप्ती नदी के पास अनाज मंडी के सामने बुरहानपुर झोपड़ी में जवान पहुंचे। थाना गंधवानी के अपराध में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश करके लगे, पुलिस को देखकर दोनों व्यक्ति भागने लगे जिन्हें फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेश पिता गुमान जाति भील उम्र 22 साल निवासी बलवारी भूतियापूरा व महेश पिता गुमान जाति भील उम्र 20 निवासी बलवारी भूतियापूरा का होना बताया जो दोनों आरोपी सदर अपराध में घटना दिनांक से फरार थे।गंधवानी थाना पुलिस को मिली सफलता

पाच-पाच हजार के दो आरोपीयो बुरहानपुर से धरपकड़ किया

मनावर (पवन प्रजापत) बीते कई दिनों से फरार चल रहै है  लूट डकैती हत्या जैसे मामलों के अपराधी जिन पर कई धाराओं के तहत मामले दर्ज थे, जयराम सिंह सोलंकी थाना प्रभारी के निर्देशानुसार उप निरीक्षक एमटी बैग एवं उनकी टीम द्वारा आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करके बुरहानपुर से धरपकड़ की गई।

इस धरपकड़ को अंजाम देने के लिए उपनिरीक्षक एमटी बैग द्वारा टीम तैयार की गई तथा फोर्स जिसमें संजय, मांगीलाल गोयल, ललित, अशोक, शालू को थाने में गंभीर सनसनीखेज अपराध क्रमांक 371/18 धारा, 147, 148, 149, 109, 120बी, 302 भादवि में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु भेजा गया जिस पर उपनिरीक्षक एमटी बेग व फोर्स द्वारा फरार आरोपियों राजेश व महेश की तलाश शुरू की गई, उनकी तलाश में पुलिस फोर्स है बुरहानपुर पहुंचा।  जहां साइबर सेल धार के प्रशांत व शुभम द्वारा दिए गए लोकेशन पर पहुंचकर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की, लोकेशन के आधार पर बुरहानपुर ताप्ती नदी के पास अनाज मंडी के सामने बुरहानपुर झोपड़ी में जवान पहुंचे। थाना गंधवानी के अपराध में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश करके लगे, पुलिस को देखकर दोनों व्यक्ति भागने लगे जिन्हें फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेश पिता गुमान जाति भील उम्र 22 साल निवासी बलवारी भूतियापूरा व महेश पिता गुमान जाति भील उम्र 20 निवासी बलवारी भूतियापूरा का होना बताया जो दोनों आरोपी सदर अपराध में घटना दिनांक से फरार थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News