अधि वार्षिकी आयु पूर्ण होने पर विभाग सेवानिवृत्त व कर्मचारियों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया
मनावर (पवन प्रजापत) - मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सम्भाग मनावर के श्री वीर बहादुर सिंह ठाकुर एवंश्री रमेश चंद्र वरान द्ववारा लगन एवं निष्ठा से कार्य करते हुवे की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर विभाग द्वारा सेवानिवृत् किया गया
श्री राजकुमार अग्रवाल कार्यपालन यंत्री,श्री सुशीलजी शर्मा युनियन महामंत्री द्ववारा दोनों के कार्यो कि सराहना कर उज्ज्वल भविष्य कि कामना व्यक्त की। श्रीमती प्रतीक्षा चौहान द्वारा कार्यालय में बिताये गये समय का स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर श्री अमर सिंह वास्कले सहायक यंत्री,मोहित धुर्वे सहायक यंत्री(मनावर शहर) श्री कलम सिंह तड़वाल सहायक यंत्री(सिंघाना), ,श्री महेश भूरिया सहायक यंत्री (मनावर ग्रामीण) , श्री परदास सस्ते कनिष्ठ यंत्री गन्धवानी,श्री सुनील डाबर कनिष्ठ यंत्री बाकानेर के साथ धीरेंद्र भावसार,नारायण प्रजापत, कैलाश गोयल, हरीश गुप्ता, खड़कसिंह दरबार, शैलेन्द्र सेठी, डी के पाटिदार, चेतन त्रिवेदी, रमेश व्यास,गोपाल मंडलोई,के साथ उपस्थित समस्त कर्मचारियों ने पुष्प माला पहना कर बिदाई दी गई।
Tags
dhar-nimad