गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत स्वच्छता अभियान प्रारंभ
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर नगर पालिका द्वारा गंदगी भारत/मध्य प्रदेश /पीथमपुर छोड़ो अभियान (16 से 30 अगस्त ) तक मनाया जायेगा। पीथमपुर मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजेंद्र सिंह बघेल द्वारा नगर पालिका समस्त जोन प्रभारी , स्वच्छता निरीक्षक एवं वार्डो के के दरोगाओं को आदेशित किया है, कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान के बाद पूरे हिंदुस्तान में गन्दगी भारत छोड़ो अभियान की गतिविधियां 5 थीम के माध्यम से की जा रही हैं, ,( थीम 2) आज दिनांक 19 से 21अगस्त तक रहेगी जिसमें अभियान में निकाय द्वारा भी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया जा रहा है अतः आप सभी प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रों में प्लास्टिक, पॉलीथिनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें । उक्त जानकारी स्वच्छता निरीक्षक रुपेश सूर्या ने दी।
Tags
dhar-nimad