पीथमपुर में 16 की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 5 मरीज महिमा कॉलोनी के
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 18 अगस्त मंगलवार को नगर पालिका क्षेत्र में 16 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी 25 वर्ष व्यक्ति । वृंदावन कॉलोनी में दो व्यक्ति युवक 47 वर्ष एवं 38 वर्ष। प्रभात कॉलोनी 32 वर्ष एवं 53 वर्ष। जीवन ज्योति कॉलोनी 44 वर्ष ।जय नगर कॉलोनी व्यक्ति 32 वर्ष एवं 2 वर्ष की बच्ची । शिव विहार कॉलोनी 40 वर्ष। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बगदून 31 वर्ष। इंडस टाउन कॉलोनी में एक व्यक्ति 42 वर्ष। पीथमपुर महिमा कॉलोनी पांच व्यक्ति। 4 5 वर्ष, 27 वर्ष 29 वर्ष 21 वर्ष 28 वर्ष की रिपोर्ट कोरौना पॉजिटिव पाई गई है। नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक रुपेश सूर्या जॉन प्रभारी कैलाश मंडलोई जॉन प्रभारी राजेंद्र राठौर अजय पटेल आदि नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव करा कर मकानों को सील कर होमकोरोनटाइन किया गया गया।
Tags
dhar-nimad