धार में आज लाकडाउन नहीं – कलेक्टर
धार (ब्यूरो रिपोर्ट) - कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने धार शहर में चल रही भ्रम पूर्ण स्थिति पर स्पष्ठ रुख बरतते हुए आजतक 24 न्यूज़ से चर्चा में बताया कि धार शहर में आज किसी प्रकार का लाकडाउन नहीं किया है केवल छबिने के मार्ग में आने वाली दुकानों को दोहर २ बजे बाद बंद रखने के निर्देश है | उन्होंने स्पष्ठ कहा है कि लोग अपने घरो से एवं छतो से बाबा धारनाथ का दर्शन कर सकेंगे आस पास की कालोनियों के निवासी भी शहर में धार नाथबाबा की सवारी के दर्शन कर सकेंगे | इसके लिए लोग किसी प्रकार का भ्रम न रखे |