पीथमपुर में 12 की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई, 5 एम पी ई बी कॉलोनी के | Pithampur main 12 ki corona positive report aai

पीथमपुर में 12 की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई, 5 एम पी ई बी कॉलोनी के


पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 16 अगस्त सोमवार नगर पालिका क्षेत्र में 12 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  छत्रछाया कॉलोनी 29 वर्ष  व्यक्ति ।छत्रछाया कॉलोनी  में  युवक 27 वर्ष । आईसर स्क्वेयर 24 वर्ष। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी 31 वर्ष। शांति नगर कॉलोनी 22 वर्ष। पीथमपुर 26 वर्ष। जीवन ज्योति कॉलोनी 30 वर्ष। एमपी ईबी कॉलोनी पांच व्यक्ति। 24  वर्ष, 28 वर्ष 56 वर्ष 56 वर्ष 40 वर्ष पोर्ट कोरौना  पॉजिटिव पाई गई है। नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक रुपेश सूर्या जॉन प्रभारी कैलाश मंडलोई जॉन प्रभारी राजेंद्र राठौर अजय पटेल आदि नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव करा कर मकानों को सील किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post