दसाई एवं आसपास के क्षेत्र में भारी बरसात से सभी तालाब एवम स्टॉप डेम लबालब | Dasai evam aspas ke shetr main bhari barsat se sabhi talab

दसाई एवं आसपास के क्षेत्र में भारी बरसात से सभी तालाब एवम स्टॉप डेम लबालब


दसाई (कैलाश मारू) - विगत 20 घंटे से अधिक समय से हो रही लगातार बारिश से क्षेत्र भर के समस्त तालाब लबालब भरने की स्थिति में आ चुके हैं। वहीं खेतों में पानी भर चुका हैं। किसानों के चेहरे खिल उठे है।

क्षेत्र के पिपलिपडा तालाब , मोगजी पड़ा तालाब, बामनखेड़ी तालाब, सगवाल तालाब , फुलेड़ी तालाब एवम अनेक स्टॉप डेम जो अभी तक सूखे पड़े थे । वे सभी एक दिन की बरसात में ही लगभग पूरे भर जाने की स्थिति में आचुके हैं।

 क्षेत्र की चिरखान नदी व उंडवा नदी में गुरुवार रात से ही पुर का पानी पुल के ऊपर से बह रहा हैं। नगर के निचले इलाकों में जल जमाव की स्थिति बन गई हैं। वही बामनखेड़ी पहुंच मार्ग पर एक मात्र पुलिया पर पानी बहने से मार्ग बन्द हो चुका हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News