आदिवासी समाज भवन निर्माण समिती द्वारा मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस | Adivasi samaj bhavan nirman samiti dvara manaya gaya

आदिवासी समाज भवन निर्माण समिती द्वारा मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

आदिवासी समाज भवन निर्माण समिती द्वारा मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

पांढुर्ना/छिंदवाड़ा (गौरव कोल्हे) - रविवार 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर आदिवासी समाज भवन समिती, पांढुरणा द्वारा नगर के चमत्कारी जेरी पडापेन ढाना, मजदुर केन्द्र पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम मे सर्वप्रथम पडापेन की पुजा अर्चना कर गोंडीयन साम्राज्य के राजा/महाराजा एवं शहिद भूमिपुत्र बिरसा मुण्डा, शंकर शाह, रघुनाथ शाह एवं बलिदानी राणी दुर्गावती को याद करके इनके छायाचित्र पर माल्यार्पन, दिप प्रज्वलित कर स्व. मोतीरावन कंगाली एवं गोंडवाना भुषण मनमोहन शाह बट्टी को आत्म श्रद्धांजली दी गई।

आदिवासी समाज भवन निर्माण समिती द्वारा मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथी कृष्णकुमार बरडे के द्वारा मनमोहन शाह बट्टी के जिवन काल के संघर्शो पर प्रकाश डालते हुये कहा की, समाज पर अगर किसी प्रकार का अन्याय, अत्याचार या किसी प्रकार की मांसिक प्रताडना अगर किसी के द्वारा किया जाता है तो, भा.गों.पा. उनके साथ हमेशा तत्पर रहेंगी।

कृष्णकुमार ने यह भी कहा की, कभी-कभी अपने हक के लिए लड़ने वाले सामाजिक कार्याकर्ताओ को दबंगो द्वारा भयभित कर दबाने का प्रयास किया जाता है। उन्हे भा.गों.पा. के माध्यम से साथ देने का आश्वाशन दिया। पूरे कार्यक्रम मे सोशल डिस्टेसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा गया।

कार्यक्रम मे मुख्यतः चुन्नीलाल कवडती, हीरालाल उईके, गणपत धुर्वे, किशोर धुर्वे, चेतन तुमड़ाम, रंगलाल वटके, साजी कोडापे, संजय परतेती, होमदास धुर्वे, सुगतीबाई कवडेती, रंजना कुमरे, शांता परतेती, रुकमा उईके, उषा टेकाम, ममता इवनाती आदि गोंडवाना समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post