कोरोना संक्रमण का असर अब जिले के लगभग सभी छेत्रों में पहुंच रहा है
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - गुरुवार आई कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट में में 160 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तो वाही 9 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव भी आई है जो चिंताजनक नजर आ रही है।बहरहाल जिले के मेघनगर और थांदला में फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है। मेघनगर में एक 18 वर्षीय बलिका (नयापुरा), 20 वर्ष बालक, 40 वर्ष व्यक्ति (झाड़की टोडी) में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उधर थांदला में सरदार पटेल मार्ग पर 1, 3 लोग गांधी चौक ओर 1 मुस्लिम गली में रहने वाला व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा राणापुर में 1 कोरोना का नया पेशेंट सामने आया है।
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन के लिए भी परेशानी खड़ी हो रही है। अब हम सब को सतर्क रहते हुए घर मैं रहने की आवश्यकता है ।
Tags
jhabua