कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा जिले भर में एक साथ अनेक मरीज पॉजिटिव | Corona marijo ki sankhya main hua ijafa jile bhar main ek sath anek marij

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा जिले भर में एक साथ अनेक मरीज पॉजिटिव


झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिले से भेजे गए सेम्पल में शनिवार को झाबुआ जिले के करीबन 30 से अधिक लोगों कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें जवाहर मार्ग रानापुर मैं सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या शनिवार को पॉजिटिव आई  रानापुर नगर में रहने वाली दस वर्षीय बालिका, 32 वर्षीय युवती, 13 वर्षीय बालक, 12 वर्षीय बालिका, 15 वर्षीय बालिका, 36 वर्षीय युवक, 35 वर्षीय युवक, 30 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो वहीं राणापुर के एमजी रोड मार्ग के निवासी 22 वर्षीय युवक, 2 वर्षीय बालिका, 23 वर्षीय युवती, 37 वर्षीय युवक, 40 वर्षीय युवती, 50 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति तो वहीं राणापुर के ही कामलिया गली सुभाष मार्ग के 48 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना की चपेट में आ गया। इस तरह राणापुर के 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।

वहीं थांदला शहर में कुल 5 कोरोना पॉजिटिव आए है। यह सभी पॉजिटिव राठौर समाज के हैं जिनमें से 3 जवाहर मार्ग के हैं 1आजाद मार्ग एवं 1 रामेश्वर मंदिर के समीप है। इनमें से 2 महिलाएं हैं जिनकी उम्र क्रमशः 28 एवं 49 है , जिनमें से एक जवाहर मार्ग की महिला पार्षद पत्नी है। तो वही तीन पुरुष है जोकि क्रमशः 40,39 एवम 39 वर्ष के हैं वहीं थांदला से सटे परवलिया में कोरोना ने एक साथ आठ लोगों को संक्रमित कर परेशानी बढ़ा दी है। यह सभी लोग परवलिया के लाइन कैंप के रहवासी है। अब प्रशासन एक साथ 30 मरीज आ जाने के चलते  एक-एक कर इन सभी को डेडिकेटेड कोविड- सेंटर भिजवाने की व्यवस्था करेगा।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News