श्री श्री रणथंभौर गणेश मंदिर में 10 दिवसीय गणेशोत्सव के तहत आकर्षक श्रृंगार | Shri shri ranthambhor ganesh mandir main 10 divasiy ganeshotsav kr tahat akarshak shrangar

श्री श्री रणथंभौर गणेश मंदिर में 10 दिवसीय गणेशोत्सव के तहत आकर्षक श्रृंगार

श्री श्री रणथंभौर गणेश मंदिर में 10 दिवसीय गणेशोत्सव के तहत आकर्षक श्रृंगार

तिरला (बगदीराम चौहान) - धार से मात्र 8 किलोमीटर  दूर स्थित तिरला है,जहाँ पर अति प्राचीन श्री श्री रणथंभौर गणेश मंदिर है।  आज गणेश चतुर्थी को प्रातः 4.30 बजे से श्री श्री रणथंभौर गणेश जी का मंत्रोपचार के साथ महाभिषेक कर आकर्षक श्रृंगार किया व महाआरती की गई । श्री श्री रणथंभौर गणेश मंदिर की यह विशेषता है कि दर्शन मात्र से श्रध्दालुओं की समस्त मनोकामना पूर्ण होती है। 
       

यहाँ के पुजारी जी ने बताया कि अति प्राचीन श्री श्री रणथंभौर गणेश मंदिर है , यहाँ पर प्रत्येक वर्ष बडी धुमधाम से गणेशोत्सव मनाया जाता है, किन्तु इस वर्ष कोरोना महामारी प्रकोप को देखते हुए शासन की गाईड लाईन के अनुसार  ही गणेश अभिषेक  व आरती की गई  तथा शासन के निर्देशानुसार कोई भी कार्यक्रम नही रखे गये।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News