कोरोना महामारी को लेकर किए गए लॉकडाउन के दौरान जिले की सभी सीमाएं सील | Corona maha mari ko lekar kiye gayr lock down ke douran jile ki sabhi

कोरोना महामारी को लेकर किए गए लॉकडाउन के दौरान जिले की सभी सीमाएं सील

जिला मुख्यालय पर चौक और चौराहों पर तैनात पुलिस ने पूरे समय आवाजाही करने वाले लोगों को रोका और टोका


छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - नगर के भीतर सभी चौक और चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा। वाहन से आवाजाही करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को रोका, टोका और घर से बाहर निकलने की वजह पूछी। वजह सही होने पर पुलिस ने जाने की अनुमति दी। बेवजह सड़क पर घूमने वालों के वाहन जब्त कर थाना और चौकी परिसर में खड़े कराए गए हैं। हालांकि शनिवार को पुलिस की सख्ती के चलते बहुत कम लोग ही सड़क पर नजर आए। अधिकांश लोगों ने घर से बाहर निकलने की वजह भी बताई जिसके चलते जाने दिया गया। सड़क पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कई लोगों से हाथ जोड़कर भी अपील की कि वे अपने घरों में ही रहे, बेवजह शहर में न निकले। सबसे ज्यादा सख्ती सिवनी, बैतूल और नागपुर जिले की सीमा पर रही। मालवाहक वाहन और एम्बुलेंस के अलावा दूसरे वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रही। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान इसी तरह की सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि सभी घर में रहकर त्योहार मनाएं और सुरक्षित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News