बैतुल जिले में आज 18 लोगो की कोरेना रिपोर्ट पॉजिटिव आई | Betul jile main 18 logo ki corona report positive aai

बैतुल जिले में आज 18 लोगो की कोरेना रिपोर्ट पॉजिटिव आई

बैतुल जिले में आज 18 लोगो की कोरेना रिपोर्ट पॉजिटिव आई

बैतुल (यशवंत यादव) - जिले में दिनों दिन कोरेना पॉजिटिव संक्रमित मरीजो की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है जो एक चिंता का विषय है ।लाकडाउन हटने के बाद शोषल डिस्टेंगिंग पर भी ज्यादातर शहरों में लोग ध्यान नही दे रहे ।आज भी जिले में 18 नए केस आये।

ग्राम धनोरी आठनेर निवासी 29 वर्षीय युवक (बाहर से लौटा )  भगवती नगर आठनेर निवासी 52 वर्षीय पुरुष , ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 19 वर्षीय युवक , मंगौनाखुर्द प्रभातपट्टन निवासी 43 वर्षीय पुरुष, पतौवापुरा शाहपुर निवासी 36 वर्षीय पुरुष, शास्त्री वार्ड बैतूल निवासी 28 वर्षीय युवक (पॉजिटिव का प्राथमिक संपर्क ), 21 वर्षीय युवती (पॉजिटिव का प्राथमिक संपर्क ),12 वर्षीय बालिका (पॉजिटिव का प्राथमिक संपर्क )एवं 15 वर्षीय बालक(पॉजिटिव का प्राथमिक संपर्क ),बडोरा बैतूल निवासी 43 वर्षीय पुरुष,(पॉजिटिव का प्राथमिक संपर्क ), कंपनी गार्डन बैतूल निवासी 3 वर्षीय बालक, (पॉजिटिव का प्राथमिक संपर्क ), शास्त्री वार्ड बैतूल निवासी 39 वर्षीय महिला(पॉजिटिव की  प्राथमिक संपर्क ), विकास वार्ड बैतूल निवासी 37 वर्षीय पुरुष , चंद्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 24 वर्षीय युवती , वार्ड नंबर 4 आमला निवासी 40 वर्षीय पुरुष ,वार्ड नंबर 7 आमला निवासी 30 वर्षीय युवक एवं 28 वर्षीय युवती, पटेलनगर पाथाखेड़ा घोड़ाडोंगरी निवासी 59 वर्षीय पुरुष

Post a Comment

Previous Post Next Post