कलेक्टर महोदय ने किया कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निरिक्षण | Collector mahoday ne kiya kasturba gandhi balika chhatravas ka nirikshan

कलेक्टर महोदय ने किया कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निरिक्षण

बोले सुंदर परिसर है

कलेक्टर महोदय ने किया कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निरिक्षण

गंधवानी/जीराबाद (महेश सिसोदिया) - जीराबाद का कस्तूरबा गांधी बालिका जिले मे  एक अलग ही पहचान ओर अपनी काबिलियत को लेकर चर्चित रहा है । ओर जिले ओर राज्य स्तरीय प्रतिभाओं मे अपनी छाप छोङी जिसकी प्रशंशा  सुन कर देखने  के लिए धार, जिला कलेक्टर महोदय आलोक सिंह जी जीराबाद पहुचे । होस्टल मे प्रवेश के दोरान कस्तूरबा गांधी बालिका के स्टाफ से मुखातिब हुए वही कस्तूरबा गांधी बालिका की अधिक्षक श्री मति शुशिला वास्केल ओर सहायक निर्मला राठोङ मैम ने पुष्प गुछ दे कर कलेक्टर महोदय का स्वागत किया।  स्वागत के दोरान कलेक्टर महोदय ने बालिका छात्रावास का निरिक्षण जब किया तो देखा बच्चो की पढाई ओल भी बेहतर तरीके से होना चाहिए।  वही महोदय ने बगीचे देखे फुलो को देखा ओर फलो का भी स्वाद लेकर खुश हुए।  निरिक्षण के दोरान कस्तूरबा गांधी बालिका परिसर  मे कलेक्टर महोदय ने वृक्षारोपण भी किया वही जिला पंचायत सीईओ ने भी वृक्षारोपण किया । बगीचे देख कर कलेक्टर महोदय प्रशन्न हुए । ओर होस्टल मे बेहतर करने के निर्देश दिए।  

कलेक्टर महोदय ने किया कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निरिक्षण

कस्तूरबा गांधी बालिका की अधीक्षक सुशीला वास्केल द्वारा कलेक्टर महोदय के निरिक्षण के दोरान  बालिकाओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग ओर आभुषण  कला बालिकाओं की कला को दिखाया। 

कलेक्टर महोदय के साथ सभी अधिकारी भी शामिल रहे धार जिला पंचायत सीईओ      संतोष वर्मा जी     जिला ङीपीसी कमल ठाकुर   एपीसी राजाराम गुजरवाङीया   बिआरसी   गोरेलाल मंङलोई    एपीओ ठाकुरलाल मालवी श्री मांगीलाल सुर्यवंशी जी व शिक्षक पानसिंह वास्केल जी     मौजुद रहे । 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News