कैप्स कॉलेज के पास मिला रेट कोबरा को सर्प मित्र ने पकड़ा
छिंदवाड़ा/पांढुर्ना (अवतार सिंग) - कॉलेज कैंपस के पास मिला रेट कोबरा स्नेक दिखाई देने पर लोगों ने सर्पमित्र अमित सांबारे को सूचना दी । सूचना प्राप्त होते ही सर्पमित्र अमित तुरंत स्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने रेड कोबरा स्नेक को रेस्क्यू कर तुरंत पकड़ लिया तथा जंगल में जाकर छोड़ दिया। बता देगी रेड कोबरा को पकड़ने में सर्पमित्र को बड़ी परेशानियों का सामना करना तथा आसपास के रहवासी बहुत ही भयभीत महसूस कर रहे थे सर्प मित्र द्वारा कोबरा को पकड़ कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है जिससे क्षेत्र में रहवासियों ने राहत की सांस ली है।
Tags
chhindwada