बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक ने कोरोना संक्रमित होने से, एक माह बाद संभाला पदभार
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा पिछले माह 27 जुलाई को कोरोना संक्रमित हुए थे। जिनका ईलाज इंदौर के हॉस्पिटल में चल जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक ने हॉस्पिटल में ईलाजरत रहते हुए अपने पदस्थ जिला बुरहानपुर में पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही पर नजर बनाए रखी एव प्रभारी पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को विशेष मार्गदर्शन प्रदान करते रहे।
आज पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर जैसे ही अपने कार्यालय पहुंचे समस्त अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कर्मचारियों के द्वारा जोरदार तालियाँ बजाकर स्वागत किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने मास्क , सैनेटाईजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर विशेष जोर देते हुए अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के स्वागत के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र तारनेकर, नगर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र यादव, रक्षित निरीक्षक (प्रभारी) सुश्री राधा यादव एवं समस्त पुलिस स्टाफ ने पुलिस अधीक्षक को कोरोना संक्रमण महामारी पर विजय एवं स्वस्थ होने पर शुभकामनाएं दी।
Tags
burhanpur