बरसात में मच्छरों का प्रकोप कागजों में हो रही सफाई
जबलपुर (संतोष जैन) - बरसात के साथ मच्छर जनित बीमारियां भी तेजी से फैल रही हैं इससे लोगों के बीमार पड़ने का भी खतरा बढ़ गया है उधर नगर निगम प्रशासन का कहना है कि शहर में प्रतिदिन कीटनाशकों का छिड़काव हो रहा है सोडियम हाइपोक्लोराइट मेलाथियान के लिए हर माह 4 से ₹5 लाख खर्च हो रहे हैं शहर के लोगों ने बताया कि मच्छरों के विन षष्टिकरण के लिए ना तो फार्किंग मशीन से धुआ किया जा रहा है ना ही नियमित रूप से घर से कचरा उठा रहा है सफाई व्यवस्था की भी कागजों में सिमट कर रह गई है गंदगी बने रहने से मच्छरों के लार्वा पनप रहे हैं कचरा फेंकने वाले स्थानों पर कीटनाशक का छिड़काव नहीं हो रहा है शाम होते ही घरों में मच्छरों का हमला शुरू हो जाता है
2 दिन में एक बार उठा रहे कचरा
मच्छरों से बचाव के लिए भी रखे साफ-सफाई विश्व मच्छर दिवस पर विकटोरिया जिला अस्पताल में बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया इसमें चिकित्सकों ने कोरोना से बचाव के उपायों के साथ मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए घर व आसपास साफ-सफाई रखने के लिए कहा
Tags
jabalpur