बोरगांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के चुनाव संपन्न
सर्वसम्मति से निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी
सौंसर/छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - जिला के सौंसर तहसील के औद्योगिक क्षेत्र बोरगांव/खैरीतायगांव के बोरगांव इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का विगत दिनों एकेव्हीएन कार्यालय के प्रबन्धक आई. जे. शुक्ला को चुनाव हेतु निर्वाचन अधिकारी बनाया गया, एवं उनकी विशेष उपस्थिति में सभी पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से बोरगांव इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई, जिसमें सर्वप्रथम संगठन के समन्वय के रूप में मोहन भाऊ ताजने, एवं पुष्प लता,वामन ठोम्बरें की नियुक्ति की गई, इसके बाद निर्वाचन अधिकारी एवं समन्वय पदाधिकारी की सर्व सहमति से ज्योतिंद्र पटेल अध्यक्ष, एच. एल. काबरा एबं दीपक हिम्मतरामका उपाध्यक्ष, आर. एन. द्रविड़ सचिव, सतीश मल्लिक कोषाध्यक्ष, मयंक सुभाष जैन, संयुक्त सचिब, सहज पटेल, श्याम शर्मा, संजय राठी, अरविन्द सिंह, हर्षल पुण्यानी को कार्यकारी सदस्य के रूप मे सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया।
Tags
chhindwada