बीमारी पुरानी है तो सावधान, कोरोना कर रहा दिल पर वार | Bimari purani hai to savdhan corona kr rha dil pr war

बीमारी पुरानी है तो सावधान, कोरोना कर रहा दिल पर वार 


जबलपुर (संतोष जैन) - संक्रमित के स्वसन तंत्र को नुकसान पहुंचा रहा कोरोना  अब दिल पर भी हमला कर रहा है मेडिकल कॉलेज में हाल में हुई कुछ कोरोना संक्रमित  की मौत में मायोऑडिट इसके लक्षण मिले हैं यह हृदय संबंधी एक बीमारी है इसमें दिल का आकार बढ़ने के साथ ही सामान्य हो जाती है पंपिंग एकदम से कम होने से पीड़ित की अचानक मौत हो जाती है इस महीने शहर में कोरोना संक्रमितओं की मौत का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही यह देखा गया है कि उनकी अस्पताल में भर्ती करने के कुछ देर बाद मौत हो रही है इनमें ज्यादातर में कोरोना अटैक की 36 से 48 घंटे के अंदर मरीज का दम फूलने के साथ-साथ टूटी है नई भर्ती हो रहे  संक्रमित में ज्यादातर के हार्ट संबंधी  मिल रहे हैं इसमें विशेषज्ञ चिकित्सक मान रहे हैं कि कोरोना हृदय तक पहुंच रहा है ज्यादा उम्र और पुरानी बीमारी तो बरतें सावधानी लक्ष्ण की अनदेखी रिपोर्ट आने से पहले सं।स टूटी

Post a Comment

Previous Post Next Post