चोरों के हौसले बुलंद, जैन मंदिर को बनाया निशाना, 1 लाख से अधिक की हुई चोरी
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - नगर के मोहनखेड़ा जैन मंदिर पर कल रात्रि में चोरों ने धावा बोल दिया और मंदिर के दानपात्र पर अपना हाथ साफ कर दिया , मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के दानपात्र में करीब 8 माह की नगदी करीबन 1 लाख 25 हज़ार रुपये जिसमे 2000 हज़ार , 500 ,200,100 50, 20 के नोट शामिल है दानपात्र में थे जिनको चोर चुराले गए , चोरी की घटना की तस्वीरे मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई , जिसमे चार अज्ञात बदमाश इस वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहे है , इन बदमाशो ने मुह पर कपड़ा बांध रखा है चोरों ने पहले मंदिर के दरवाजे का ताला तोडा ओर वारदात को अंजाम देकर राशि चुरा कर ले गए , घटना की सूचना के बाद मेघनगर थाना प्रभारी मोके पर पहुचे ओर मौका मुआयना किया , फिलहाल पुलिस ने अपराध क्रमांक 237/2020 धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात चोरो की तलाश शुरु कर दी है झाबुआ फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुच गई है ।
Tags
jhabua