बुरहानपुर के प्राइवेंट स्कूल एसोसिएशन ने कक्षा 1 से 8 तक के लिए बनाई शिक्षा व्यवस्था
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - आज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 1 सितंबर से लागू होने वाली शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई। हालांकि कक्षा 9वी से 12वीं के लिए तो दिशा-निर्देश मिल गए हैं, लेकिन कक्षा नर्सरी से आठवीं तक संचालित होने वाली स्कूलों के लिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अंतर्गत आने वाली सभी स्कूलों ने एकमत होकर नर्सरी से आठवीं तक के लिये। सिलेबस के आधार पर अपने-अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शिक्षा से बांधे रखने के लिये, असाइनमेंट और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दी जाने वाली शैक्षणिक सेवा की योजना बनाई। जिसके लिए एक कमेटी का निर्माण भी किया गया है, कमेटी के सदस्य अलग-अलग विषयों पर प्रश्न पत्र तैयार कर 15 दिन के अंतराल में विद्यार्थियों तक पहुंचाने का कार्य करेगी। ताकि कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रह सके। इस प्रकार एसोसिएशन ने ट्यूशन फीस लेने के संबंध में भी चर्चा की और शैक्षणिक सेवा के बदले वार्षिक ट्यूशन फीस लेने पर भी अपनी सहमति जताई। बैठक में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में निजी स्कूलों के संचालक एवं प्राचार्य मौजूद थे।
Tags
burhanpur