बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा वाटर कूलर युवी सिस्टम के साथ कलेक्टर कार्यालय को सप्रेम भेंट किया
धार - बैंक ऑफ इंडिया अग्रणी जिला कार्यालय धार इंदौर अंचल के द्वारा वाटर कूलर युवी सिस्टम के साथ कलेक्टर कार्यालय धार को सप्रेम भेंट किया गया जिसका मुहूर्त अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह सोलंकी एवं अग्रणी जिला प्रबंधक श्री ओ.पी .आनंद वरिष्ठ प्रबंधक श्री बलराम बैरागी, धार शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री पंकज सक्सेना ने फिता काटकर वाटर कूलर का शुभारंभ किया । जिससे कि कलेक्टर कार्यालय में आने वाले गणमान्य नागरिक एवं कर्मचारियो को पेयजल का लाभ ले सकें । शुभारंभ कार्यक्रम में ,कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी / कर्मचारी गण मे श्रीमती शुक्ला,श्री चौहान,श्री सस्तिया श्री कँवर सिंह हाटिला व अन्य अधिकारी/कर्मचारी आदि लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ ,अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आनंद ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया धार जिले का अग्रणी बैंक है एवं अपने सामाजिक दायित्व के प्रति भी जागरूक है आने वाले समय में बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया जाता रहेगा । धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक श्री बलराम बैरागी के द्वारा किया गया ।