आदिवासी समाज ने फलदार पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश | Adivasi samaj ne faldar podheropan kr paryavaran sanrakshan ka diya sandesh

आदिवासी समाज ने फलदार पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश 

आदिवासी समाज ने फलदार पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - पर्यावरण प्रदूषण एवं प्रकृति के संरक्षण के लिए प्रकृति प्रेम तथा वातावरण के सौंदर्य के लिए जिले में 25 हजार फलदार पौधे का वितरण विकासखण्डवार, आदिवासी समाज की जिला कोर कमेटी द्वारा विभिन्न गांवों के किसानों को प्रदान कर जिले में पौधारोपण किया गया। ज्ञात हो कि पिछले दिनों 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के संबंध में आदिवासी समाज की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई थी, जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया था की इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जिला स्तर पर कोई बड़ा कार्यक्रम नही किया जाएगा। शासन-प्रशासन द्वारा कोविट-19 के निर्देशो का पालन करते हुवे जिला कमेटी द्वारा कार्यक्रम को तीन दिनों में विभाजित किया था। जिसके चलते जिले के हर गाँव, कस्बे से लेकर ब्लाक एव जिला स्तर पर व्रहद् स्तर पर व्रक्षारोपण कर उसे बड़ा करने का संकल्प लिया है। जिला कमेटी के सदस्यों ने रामसिंग की चोकी में पौधरोपण किया। इस अवसर पर कमेटी के डॉ नरेन्द्र भयडिया, रतनसिंह रावत, केरम जमरा, नितेश अलावा, भंगुसिंह तोमर, अरविंद कनेश, मुकेश रावत एवं गांव के पटेल, पूजारा, चैकीदार आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post