अयोध्या में श्री राम मंदिर के शिलान्यास के शुभ अवसर पर राम मंदिर परिसर में अकरम खान ने पीपल का पौधा रोपा | Ayodhya main shri ram mandir ke shilanyas ke shubh awasar or ram mandir

अयोध्या में श्री राम मंदिर के शिलान्यास के शुभ अवसर पर राम मंदिर परिसर में अकरम खान ने पीपल का पौधा रोपा

*साथ ही अकरम खान ने अपने निवास और प्रतिश्ठान पर दीप भी जलाए*

अयोध्या में श्री राम मंदिर के शिलान्यास के शुभ अवसर पर राम मंदिर परिसर में अकरम खान ने पीपल का पौधा रोपा

बैतूल (यशवंत यादव) - आज अयोध्या के श्री राम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर पूरे देश ही नही पूरे विश्व मे लोग खुशी मना रहे है।गांव गांव शहर शहर आज दीवाली मन रही है।हर जाति धर्म के लोग इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त कर रहे है।जगह जगह धार्मिक आयोजन हो रहे है।इसी क्रम में आज इस दिन को यादगार बनाने तमाम आयोजन हो रहे है।हसलपुर आमला स्थित राम मंदिर परिसर में समाजसेवी अकरम खान ने अपने हाँथो से पीपल का पौधा रोपा और उसे पालने का संकल्प भी लिया।साथ ही अकरम खान ने अपने आवास और अपने प्रतिश्ठान पर दीप भी जलाए।अकरम खान ने कहा कि ये हम सब भारत वासियों के लिये गर्व की बात है कि आज भारत वासियों की सैकड़ो वर्ष पुरानी मनोकामना पूरी हो रही है।श्री राम का जीवन हर वर्ग के लिये प्रेरणा दायी है।इस खुशी के अवसर को हम किसी एक जात धर्म मे नही बांध सकते।

    इस अवसर पर अकरम खान,प्रमोद हारोडे,मनोज विश्वकर्मा,रोहित दुबे,मनोज यादव,पप्पू सिंगड़े,मनीष बेले,जोषेफ रेड्डी,दिलीप वाघमारे,सतीश बेले आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post