अयोध्या में राममंदिर भूमिपूजन अवसर पर गन्धवानी में की गई महाआरती
गन्धवानी (महेश सिसोदिया) - भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण का स्वप्न्न करोड़ो करोड़ देशवासियों का रहा है जन्मभूमि पर ही मंदिर का निर्माण हो इसी भावना को साकार होते देख करोड़ो हिंदुओ का मन प्रफुल्लित था भूमिपूजन के शुभ मुहर्त में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना ये भी लोगो में उत्साह भर गया मानो ऐसा अहसास हो रहा था सम्पूर्ण देश अयोध्या नगरी में तब्दील हो गया हो इसी उत्साह को प्रकट करते हुवे गन्धवानी वासियो ने भी शासन के नियमो का पालन करते हुवे महाआरती का आयोजन किया इस आयोजन को लेकर प्रसाशन के अधिकारियो द्वारा ना नकुर की गई महाआरती को लेकर अनुमति नही होने की बात करते हुवे काफी संख्या में प्रसाशनिक अमला मंदिर परिसर के बाहर मुस्तैद कर दिया गया इसको देखते हुवे कई भक्तजन घरो में ही आरती करने की बात कहने लगे लेकिन आयोजक कार्यकर्ता अनुमति के लीये अधिकारियो से गुहार लगाते रहे अंत में तहसीलदार एवं एसडीएम ने जिलाधीश से बात करते हुवे बहुत कम संख्या में महाआरती की मौखिक अनुमति प्रदान की जैसे ही अनुमति परमिशन हुई श्रद्धालुजन उत्साहित होकर श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर पँहुचे एवं नियत समय व् संख्या में ढोल मजीरे के साथ हर्सोउल्लास से महाआरती का आनन्द लिया भगवान से प्रार्थना की गई शांतिपूर्ण रूप से निर्विघ्न रूप से मंदिर का निर्माण हो एवं विश्व से कोरोना का विनाश हो इसी भावना एवं श्रद्धा के साथ भजन पूजन कर महाप्रसादी का वितरण किया गया,श्री सिद्धिविनायक समिति के सदस्यों ने सभी देशवासियों को भव्य मंदिर निर्माण की शुभकामनाएं प्रेषित की है
Tags
dhar-nimad