अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम के उपलक्ष में श्रीराम मंदिर में प्रभु श्रीराम की हुई महाआरती
लाबरिया (कैलाश पटेल) - श्री राम जन्मभूमि पुण्य धाम अयोध्या में हुआ भव्य श्री राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम से संपूर्ण क्षेत्र में श्री राम की भक्ति से ओतप्रोत धार्मिकता का माहौल है इसी कड़ी में श्री राम भक्तों ने लाबरिया के श्री राम मंदिर में की भव्य महाआरती एवं आसपास क्षेत्र के सभी राम भक्तों से आव्हान किया कि संध्या कालीन बेला पर घर घर दीप प्रज्वलन का कार्य करें और इस धार्मिक उत्सव को महा महोत्सव के रूप में मनाए इस शुभ अवसर पर पूरे लाबरिया नगर में भवन की प्राचीर पर भगवा पताकाए लगाई गई एवं पूरा माहौल राम भक्ति से सराबोर हो गया एवं राम भक्ति का दौर भजन कीर्तन एवं सत्संग हनुमान चालीसा पाठ से भक्तिमय हो गया।
Tags
dhar-nimad