अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण मैं साक्षी बनते हुए श्री राम मंदिर में आरती उतारकर किए धार्मिक आयोजन | Ayodhya main ramlala ke bhavya mandir nirman main sakshi bante hue

अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण मैं साक्षी बनते हुए श्री राम मंदिर में आरती उतारकर किए धार्मिक आयोजन

अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण मैं साक्षी बनते हुए श्री राम मंदिर में आरती उतारकर किए धार्मिक आयोजन

सरदारपुर (कैलाश पटेल) - आज 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में  हिंदू समाज के आराध्य  देव  भगवान श्री राम  जी के भव्य मंदिर  निर्माण  की नीव पूजा के शुभ मुहूर्त के अवसर पर ग्राम बिछिया में श्री खेड़ापति हनुमान सुंदरकांड समिति द्वारा शुभ मुहूर्त के समय भगवान श्री राम की आरती उतारी एवं आतिशबाजी कर खुशियां मनाई 1 दिन पूर्व सुंदरकांड किया गया एवं शुभ मुहूर्त के दिन भजन संध्या का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में ग्रामीण जन युवक एवं युवतियां सम्मिलित हुए सभी ने प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण के लाइव प्रोग्राम को सुना एवं इस शुभ मुहूर्त के साक्षी हुए एवं एक दूसरे को बधाइयां दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post