राम जन्मभूमि के शिलान्यास के अवसर पर लोगों में बड़ा ही उत्साह नजर आया
केसूर (अनिल परमार) - केसूर में राम जन्मभूमि के शिलान्यास के अवसर पर केसूर के लोगों में बड़ा ही उत्साह नजर आया। इस दिन खास बात यह रही कि यहां 6 दिसंबर 1992 को कार सेवक के रूप में गए लोगों का शाल श्रीफल देकर व साफा बांधकर सम्मान किया गया। इस दौरान केसूर केसरिया रंग में भी रंगा नजर आया जमकर आतिशबाजी की गई ढोल बजाया गए। लोगों को मिठाई वितरित की गई । इधर मंदिरों में भी अखंड रामायण पाठ चलती रही पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आया।
ग्राम बगडीताज में घर-घर दीवारों पर जय सियाराम के नारे लिखे गए। लोगों को लड्डू की प्रसाद वितरित की गई यहां पर भी रामायण पाठ का आयोजन किया गया क्षेत्र के लोगों में बड़ा ही उत्साह दिखा।
Tags
dhar-nimad