राम जन्मभूमि के शिलान्यास के अवसर पर लोगों में बड़ा ही उत्साह नजर आया | Ram janmbhumi ke shilanyas ke awsar pr logo main bada utsah nazar ayaa

राम जन्मभूमि के शिलान्यास के अवसर पर लोगों में बड़ा ही उत्साह नजर आया

राम जन्मभूमि के शिलान्यास के अवसर पर लोगों में बड़ा ही उत्साह नजर आया

केसूर (अनिल परमार) - केसूर में राम जन्मभूमि के शिलान्यास के अवसर पर केसूर के लोगों में बड़ा ही उत्साह नजर आया। इस दिन खास बात यह रही कि यहां 6 दिसंबर 1992 को कार सेवक के रूप में गए लोगों का शाल श्रीफल देकर व साफा बांधकर सम्मान किया गया। इस दौरान केसूर केसरिया रंग में भी रंगा नजर आया जमकर आतिशबाजी की गई  ढोल बजाया गए। लोगों को मिठाई वितरित की गई । इधर मंदिरों में भी अखंड रामायण पाठ चलती रही पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आया।


ग्राम बगडीताज में घर-घर दीवारों पर जय सियाराम के नारे लिखे गए। लोगों को लड्डू की प्रसाद वितरित की गई यहां पर भी रामायण पाठ का आयोजन किया गया क्षेत्र के लोगों में बड़ा ही उत्साह दिखा।

Post a Comment

Previous Post Next Post