अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों से लगातार संपर्क में सांसद प्रति निधि एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
प्रभावित लोगों से मिलकर हर संभव मदद पहुँचा रहे है
छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - जिले की चाँद तहसील के नगर चाँद क्षेत्र की कुलबहरा एवं पेंच नदी उफन पर होने के कारण चाँद नगर एवं समीप के ग्राम पिपरिया, बेलगाँव, कौआखेड़ा, में बाड की भयानक स्थिति,,,नगर चाँद मे कुलवेहरा नदी के किनारे बसे सैकड़ो मकान जलमग्न हो गए,, एवं ग्राम बेलगाव एवं कौआखेड़ा पूरी तरह से जलमग्न हो गए,,, बाड़ से प्रभावित सैकडों लोगो को सुरक्षित स्थान पहुचाया जा रहा है,, चाँद तहसील के तहसीलदार सुनैना ब्रहमे व सांसद प्रतिनिधि ऋषि वैष्णव जी के मार्गदर्शन मे नगर परिषद चाँद के सी. एम.ओ जी.बी.तहकितकर एवं कर्मचारियों, लाइफ लाइन स्कूल समिति सदस्य प्रदीप वैश, रवि कुशवाहा, रिंकू कुशवाहा अशोक पाटिल के द्वारा बाड प्रभावित लोगो को चाँद स्थित सामुदायिक भवन एवं लाइफ लाइन हाई स्कूल चाँद मे ठहराया गया,,, एवं प्रभावित लोगो के स्वालपाहार भोजन दवाई एवं विश्राम आदि की ब्यवस्था की जा रही है।
Tags
chhindwada