अपनी ट्राईसाइकिल को नए रूप में देखकर प्रसन्न हुए दिव्यांगजन
मनोज वाधवा फैन्स क्लब के तत्वाधान में दिव्यांगजनो को मास्क गमछा इत्यादि प्रदाय कर सम्मान किया गया
बैतुल (यशवंत यादव) - आमला में सेवाभावी कार्यो में सबसे अग्रणी नाम उभर कर सामने आया है वायुसेना के सेवानिवृत्त और बैंक आफ इंडिया में कार्यरत मनोज वाधवा का।जनसेवा और जनकल्याण को समर्पित वाधवा फैन्स ग्रुप ने समाजसेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए दिव्यांगजनो की सुध ली।समाजसेवी मनोज वाधवा ने वाधवा फैन्स ग्रुप के माध्यम से दिव्यांगजनो की 6 ट्राईसाइकिल का नवीनीकरण करके एक नए रूप में ट्राईसाइकिल उन्हें प्रदान की।इसके अंतर्गत ट्राईसाइकिल में बारिश और धूप से बचने के लिये शीट लगवाई,उन्हें रिपेयर करवाया और उसे पेंट भी करवाया,बैठने की शीट का सुधार किया और ट्राईसाइकिल को नए रूप में सजा संवार कर दिव्यांगजनो को प्रदान की।उल्लेखनीय है कि इन साइकलों को संवारने में प्रति साईकल लगभग 2500 रुपये का खर्च आया।अपनी ट्राईसाइकिल को नए रूप में पाकर दिव्यांगजन बहुत खुश हुए।आज नगर पालिका स्कूल प्रांगण में एक छोटे किंतु गरिमामय आयोजन में इन दिव्यांगजनो को उनकी साइकिल नए रूप में सौंपी,साथ ही इन्हें मास्क गमछा इत्यादि भी प्रदान किया गया।महत्वपूर्ण तथ्य ये है कि ये सभी साईकल वाले दिव्यांगजन अपनी मेहनत से जीविकापार्जन में लगे है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नीरज कालमेघ तहसीलदार आमला,डॉअशोक नरवरे बी एम ओ आमला,वी के पालीवाल स्टेशन प्रबंधक आमला,राजेश बनकर थाना प्रभारी आर पी एफ आमला,डॉ मारिया लाल पशु चिकित्सा अधिकारी आमला,विक्रांत पांडे सब इंजीनियर नगर पालिका आमला सहित कार्यक्रम के सूत्रधार मनोज वाधवा उपस्थित थे।वही साथ ही डी एक्स जिम के संचालक दुर्गेश पाटिल,समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा,हेमंत गुगनानी,नरेश भावसार,देवेंद्र पप्पू ठाकुर,मोहित ठाकुर,लक्ष्मण चौकीकर,मान्धाता जी,पत्रकार दिलीप चौकीकर आदि उपस्थित थे।
अपने उद्बोधन में नीरज कालमेघ तहसीलदार ने कहा कि सेवाभावी लोगो के कारण ही सशक्त समाज का निर्माण होता है।अपने उद्बोधन में वी के पालीवाल स्टेशन प्रबंधक,राजेश बनकर थाना प्रभारी आर पी एफ एवं समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि समाजसेवा में मनोज वाधवा और इनके माध्यम से सेवाभावी कार्यो में लगी इनकी पूरी टीम का नाम सबसे अलग और सर्वश्रेष्ठ है।समाज सेवा के क्षेत्र में इनके द्वारा किये जा रहे कार्य प्रेरणादायी है।सभी ने इस प्रकार के सेवा भावी कार्यो में सहयोग देने की बात कही।इन कार्यो में डॉ पुन्डे, हेमंत सोनी,विकास साहू,अनिल जयपुरिया प्रबंधक एच डी एफ सी बैंक आदि का भी सहयोग रहा।अंत मे सभी का आभार मनोज वाधवा ने व्यक्त किया।
Tags
dhar-nimad