स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में बुरहानपुर को देश में 14वें एवं मध्यप्रदेश में तीसरे स्थान पर | Swachhta sarvekshan 2020 main burhanpur ko desh main 14 ve evam madhyapradesh

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में बुरहानपुर को देश में 14वें एवं मध्यप्रदेश में तीसरे स्थान पर

पूर्व मंत्री अर्चना दीदी ने निगम कार्यालय जाकर अधिकारियों-सफाई योद्धाओं का किया स्वागत, दी बधाई

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में बुरहानपुर को देश में 14वें एवं मध्यप्रदेश में तीसरे स्थान पर

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में बुरहानपुर को फास्टेस्ट मूवर सिटी (एक लाख से तीन लाख के बीच की जनसंख्या) श्रेणी में प्रथम रैंक, स्वच्छता मिशन में देश में 14वीं रैंक एवं मध्यप्रदेश में तीसरी रैंक प्राप्त करने के लिए बहुत-बहुत बधाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के स्वच्छता के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सब बुरहानपुरवासी संकल्पित हैं।


उक्त बात मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर वासियों, अधिकारियों एवं स्वच्छता योद्धाओं को बधाई देते हुए कही। श्रीमती चिटनिस ने बुरहानपुर नगर निगम कार्यालय पहुंचकर निगमायुक्त भगवानदास भूमरकर, उपायुक्त सचिन सिटोले, स्वास्थ्य विभाग सहायक आयुक्त सलीम खान, सहायक आयुक्त कमलेष पाटीदार, झोनल अधिकारी कालू जंगाले सहित निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वच्छता योद्धाओं का स्वागत कर मिठाई खिलाई और बधाई दी। इस अवसर पर निव्रतमान निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, मुकेश शाह, वीरेंद्र तिवारी, चिंतामन महाजन, रुर्देश्वर एंडोले, शिवकुमार पासी, किशोर राठौर, सुभाष मोरे, सुभाष जाधव, सदेन्द्र गुप्ता एवं प्रशांत रावतोले सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में बुरहानपुर को देश में 14वें एवं मध्यप्रदेश में तीसरे स्थान पर

श्रीमती चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर वासियों की जागरूकता एवं अधिकारियों और स्वच्छता योद्धाओं के अथक परिश्रम का परिणाम है कि एक लाख से तीन लाख के बीच की जनसंख्या वाले देशके 382 शहरों में से 14वें स्थान एवं मध्यप्रदेश के 28 शहरों में तीसरें स्थान पर रहा। इस गौरव एवं सम्मान में और अधिक वृद्धि करने हेतु जो कमियां रही होगी उसे हम सबमिलकर दूर करेंगे। देशभर में 4242 शहरों ने इस अभियान में सहभागिता की थी। यह सर्वेक्षण 6 हजार अंकों का था, 29 दिनों तक इसका मूल्यांकन चला।

पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि आज पुरे विश्व में स्वच्छता के विषय में भारत लीडरशीप कर रहा है। जीवन के लिए स्वच्छता आवश्यक है। यह मूल रूप से मानव-स्वास्थ्य से जुड़ी हुई है। यह किसी भी समाज अथवा राष्ट्र का आधार है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि जिस देश में स्वच्छता है, वह विकास करता है और इसके विपरीत जो देश स्वच्छता को नजरअंदाज करता है, वह आगे नहीं बढ़ पाता।

श्रीमती चिटनिस ने कहा कि कुछ काम सरकार नहीं कर सकती और जो काम सरकार नहीं कर सकती, वह संस्कार कर सकते है। स्वच्छता का विषय संस्कार से जुड़ा है। ऐसे में सरकार एवं संस्कार मिल जाए तो चमत्कार हो सकता है। स्वच्छता में सामुहिकता का भाव जुड़ जाए तो ताकत बनकर उभरती है। इसे एक मिशन से जोड़ ले तों परिवर्तन आना शुरू हो जाता है। स्वच्छ भारत अभियान ने भारत के लोगों का स्वभाव बदल दिया हैं। समृद्ध दर्शन, पुरातन प्रेरणा, आधुनिक तकनीक और प्रभावी कार्यक्रमों के सहारे आज भारत के सतत विकास लक्ष्यों के लक्ष्यों को हासिल करने की तरफ भारत तेजी से बढ़ रहा है।

देश के टॉप स्वच्छ शहरों की लिस्ट जारी हो गई है। 2016 में हुए सबसे पहले सर्वेक्षण में भी देश में सबसे स्वच्छ शहरों में इंदौर शामिल हुआ था। उसके बाद से लगातार चौथी बार इंदौर इस स्थान पर बना हुआ है। केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी जी ने वर्चुअल स्वच्छता महोत्सव समारोह में इन पुरस्कारों की घोषणा की। स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग अपशिष्ट संग्रहण और परिवहन, प्रसंस्करण एवं निष्पादन, संवहनीय स्वच्छता और नागरिकों की सहभागिता और नवाचार आदि प्रमुख घटकों के आधार पर जारी की जाती है। इन घटकों में कुल 6 हजार अंकों के आधार पर भारत सरकार की तरफ से अधिकृत स्वतंत्रत संस्था और मैदानी मूल्यांकन के अलावा जनता के फीडबैक के आधार पर अंतिम रिजल्ट घोषित किए जाते है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News