आदिवासी महिला मण्डल ने क्रांतिकारी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प | Adivasi mahioa mandal ne krantikari shahido ko shradhasuman arpit

आदिवासी महिला मण्डल ने क्रांतिकारी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प 

आदिवासी महिला मण्डल ने क्रांतिकारी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के अवसर पर आदिवासी समाज महिला मण्डल की संरक्षक कमला मण्डलोई की उपस्थिति  में वीर शहीद क्रांतिकारियों को याद कर उनके शौर्य के बारे में सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस दोरान क्रातिकारी महापुरुष टंटया मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण  किया गया। इस अवसर पर अनीता चोधरी ने कहा की हमे क्रांतिकारियो व  महापुरुषो की विचारधारा को अपनाकर अपने समाज व देशहित में कार्य करना चाहिए। आदिवासी महिला मण्डल अध्यक्ष बिरज चोहान एवं भूतपूर्व अध्यक्ष सुश्री प्रीति डावर ने महापुरुषो के पदचिन्ह पर चलकर उनको अनुसरण करने की बात कही। इस अवसर पर सुनीता रावत, शेयतुल रावत, रचना भयडीया, कार्यकारी अध्यक्ष रेशम भवर, विजया चोंगड़, रिना मुझाल्दे, सुनीता राही, सुषमा जमरा,  ऋषिका वसावा, विद्या बंदोड़, मोना चोंगड़, सन्जु रावत, रमतु बघेल, शीला ओहरिया, प्रियंका पटेल, सुश्री लक्षिता, गुलाबी तोमर, श्रीमती, मनीषा, सुनीता बामनिया, शौभाजी, जमना बघेल, अनीता अवास्या सहित पदाधिकारियो एवं सदस्यों ने विभिन्न स्थानों पर महापुरुषो को याद कर माल्यार्पण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post