आदिवासी समाज ने क्रांतिकारियों के गातो एवं मूर्तियों पर किया माल्यार्पण | Adivasi samaj ne krantikariyo ke gato evam murtiyo or kiya malyarpan

आदिवासी समाज ने क्रांतिकारियों के गातो एवं मूर्तियों पर किया माल्यार्पण

आदिवासी समाज ने क्रांतिकारियों के गातो एवं मूर्तियों पर किया माल्यार्पण

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में जिले में त्रिदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके तहत द्वितीय दिवस को जिले के विभिन्न ग्रामो, कस्बों, शहरों एवं जहाँ आदिवासी समाज के महान क्रांतिकारियों के गाते, मूर्ति एवं स्टेच्यू पर समाजजन उपस्थित होकर आदिवासी परंपरागत रीति रिवाजों से पूजापाट कर सेवा जोहार अर्पित की गई। स्थानीय टंट्या मामा गातास्थल पर सुबह ही समाजजन उपस्थित होकर पूजाकर माल्यार्पण  किया गया। उसके बाद जिला कोर कमेटी के सदस्य ग्राम सौरवा पहुचकर जिले के महानायक क्रांतिकारी छितु किराड़ के गाता स्थल पर पहुचकर परंपरागत रूप से पूजा कर माल्यार्पण किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post