अधि‍कारियो की हुई समीक्षा बैठक कोरोना महामारी के मद्देनजर सिस्‍को के माध्‍यम से ली गयी वर्चुअल मीटिंग | Adhikariyo ki hui samiksha bethak corona mahamari ke maddenajar sisko ke madhyam se li

अधि‍कारियो की हुई समीक्षा बैठक कोरोना महामारी के मद्देनजर सिस्‍को के माध्‍यम से ली गयी वर्चुअल मीटिंग

अधि‍कारियो की हुई समीक्षा बैठक कोरोना महामारी के मद्देनजर सिस्‍को के माध्‍यम से ली गयी वर्चुअल मीटिंग

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - संचालक लोक अभियोजन / महानिदेशक श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा द्वारा समस्‍त जिले के जिला अभियोजन अधिकारियो को अपने अपने जिले के सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियो की मीटिंग आयोजित कर न्‍यायालयीन कार्य तथा अन्‍य  बिन्‍दुओं पर चर्चा करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्‍त के तारतम्‍य में जिला अभियोजन कार्यालय भोपाल में मंगलवार को मी‍टिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग की अध्‍यक्षता उप संचालक अभियोजन श्री के.के. सक्‍सेना एवं  जिला अभियोजन अधिकारी श्री राजेन्‍द्र उपाध्‍याय ने किया । सर्वप्रथम कटनी में पदस्‍थ अभियोजन अधिकारी स्‍व. प्रदीप मिश्रा की दुर्घटना में असमयिक मृत्‍यु हो जाने के कारण दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्प्रित की गयी । वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी के कारण मीटिंग का आयोजन वर्चुअल रूप में सिस्‍को वेबैक्‍स के माध्‍यम से किया जा रहा है। एडीपीओ मनोज त्रिपाठी द्वारा सिस्‍को वेबैक्‍स एप के उपयोग के बारे में सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियो को विस्‍तृत जानकारी दी गयी । डीपीओ श्री राजेन्‍द्र उपाध्‍याय ने कोरोना महामारी के बीच वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के माध्‍यम से न्‍यायालयीन कार्यो को सम्‍पादित करने तथा सम्‍पूर्ण सुरक्षा मानको का पालन किये जाने के निर्देश दिये तथा सभी को सुरक्षित रहेने की शुभकामनाएं दी गयी। इस मीटिंग में मुख्‍य रूप से अति. डीपीओ श्री टी.पी. गौतम, श्रीमती अनीता सिंह , श्रीमती वंदना परते, एडपीओ श्री आषीष त्‍गायी , श्री महेन्‍द्र सिंह दांगी , श्री राम कुमार खत्री , श्री आशीष तिवारी , श्रीमती मनीषा पटेल, श्रीमती रचना श्रीवास्‍तव, श्री सुनील गौतम, श्रीमती रागिनी श्रीवास्‍तव , सुश्री दिव्‍या शुक्‍ला एवं मीडिया सेल प्रभारी मनोज त्रिपाठी सहित समस्‍त अभियोजन अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित  हुए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post