30 वर्षीय युवती की कमरे मे खून से सनी मिली लाश, हत्या की आशंका
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 25 अगस्त मंगलवार को मनवानी कॉलोनी मे एक मकान मे एक 30 वर्षीय महिला की खून से लथपथ लाश मिली। इसमे हत्या की आशंका जताई जा रही है। मोके पर पहुँची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। टीआई चन्द्रभान चढ़ार ने बताया की मनवानी कॉलोनी मे सत्तार पिता मंजीर खान के मकान मे एक युवती की लाश मिली है। लाश दो तीन दिन पुरानी दिख रही हैं। मकान मालिक सत्तार खान ने बताया कि 19 अगस्त को युवती और युवक यहाँ रहने आए थे। युवक का नाम शिवम है। सत्तार खान ने बताया कि हम बाहर रहते थे, मेरा बेटा यहां था जब उसको एक रूम से बदबू आई। उस गेट पर ताला लगा था जब गेट खोला तो एक युवती की लाश दिखी। पुलिस ने मकान मालिक और आसपास के लोगो से पूछताछ की। अधिक जानकारी एस एफ एल टीम की जांच के बाद ही पता लग सकेगा।
Tags
dhar-nimad