कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी 2 अगस्त को 8 तो आज 5 नए मरीज बढ़े | Corona positive ki sankhya badi

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी 2 अगस्त को 8 तो आज 5 नए मरीज बढ़े

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी 2 अगस्त को 8 तो आज 5 नए मरीज बढ़े


पीथमपुर  (प्रदीप द्विवेदी) - 5 अगस्त मंगलवार को नगर पालिका क्षेत्र  कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। 2 अगस्त की रिपोर्ट में 8 मरीज थे ।जबकि कल जारी रिपोर्ट में 5  लोगों की प्रथम रिपोर्ट कोरना  पॉजिटिव पाई गई।


पीथमपुर   धन्नड़  आदर्श कॉलोनी में रविंद्र सिंह 32 वर्ष। वृंदावन कॉलोनी के मदन 32 वर्ष। हनुमान मंदिर फकीर मोहल्ला संतराम दयाराम पाटिल 46 वर्ष। विमल कुमार 30 वर्ष हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी। रामदयाल 25 वर्ष छत्रछाया कॉलोनी सभी की  प्रथम जांच कोरोना पॉजिटिव पाई गई। नगर पालिका सीएमओ गजेंद्र सिंह बघेल के आदेशानुसार स्वच्छता निरीक्षक रूपेश सूर्या जॉन प्रभारी राजेंद्र राठौर जॉन प्रभारी कैलाश मंडलोई अजय पटेल सहित नगर पालिका कर्मचारियों  के दल द्वारा मकानों को सील किया। मकानों के रहवासियों को होम क्वॉरेंटाइन कर प्रभावित क्षेत्र को सेनीटाइज  किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post