विद्यालय परिवार द्वारा 74 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया | Vidhyalay parivar dvara 74 va svatantrata divas manaya

विद्यालय परिवार द्वारा 74 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

विद्यालय परिवार द्वारा 74 वा स्वतंत्रता दिवस  मनाया गया

बरमंडल (नीरज मारू) - शा.उ. मा. वि.  बरमण्डल में 74 वा स्वतंत्रता दिवस विद्यालय परिवार द्वारा मनाया गया। प्रभारी प्राचार्य यशवंत सोलंकी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का ध्वज पूजन कर ध्वजारोहण किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने एवम जीतने के लिए शपथ ली गईं।शपथ अनिल कुमार मारू द्वारा सभी कर्मचारियों को दिलाई गई कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए मैं स्वयं एवम अपने क्षेत्र के लोगों को मुँह पर मास्क, ,दुपट्टा, रुमाल या कपड़ा बाँधकर घर से घर से बाहर निकलने, घर से बाहर दो गज की दूरी रखने और बार बार साबुन और पानी से हाथ धोने के लिए प्रेरित करेंगे।


किसी से कोई भेदभाव नही करूंगा। कोरोना युद्ध मे हमारी ढाल जैसे डॉक्टर, नर्स,  अस्पतालकर्मी, पुलिस ,  सफाईकर्मी एवं मैदानी कार्यकर्ताओ का सहयोग, समर्थन, औऱ सम्मान  करेंगें।इस अवसर पर बृजलाल अग्निहोत्री, महेशचंद्र सोनी,मुकेश मारू, दिनेश मारू, लक्ष्मीनारायण जायसवाल, दिनेश जाट,अमृतलाल मारू, हेमन्त मारू, रीना वर्मा, माया मारू,संजय प्रजापत,मोहनलाल राठौर,सुरेश शर्मा, नन्दराम वर्मा, जनशिक्षक हरीश मारू और शिवनारायण मारू,छात्रावास अधीक्षक ओमप्रकाश हिर्वे उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post