राष्ट्रीय राजमार्ग 547 पर बने गहरे गड्ढे बड़ी दुर्घटनाओं को दे रहे आमंत्रण
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - छह वर्ष पूर्व छिंदवाड़ा से नागपुर तक बना राष्ट्रीय राजमार्ग 547 की आज स्थिति दुर्भर हो गयी है जिसमे इतने गहरे गड्ढे बन गए है जिसमे हर सप्ताह दुर्घटना के कारण तीन से चार राहगीरो की बली चढ़ रही है! हर दूसरे दिन इन गहरे गड्ढों की वजह से मोटरसाइकिल चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है!
क्या NHAI के अधिकारी गहरी निद्रा में है
आखिर कब होगा सड़क का सुधार
सड़क पर बने गहरे गड्ढों की वजह से आखिर और कितने लोगों की बलि चढ़ेगी
कुछ समय पूर्व ही छिंदवाड़ा नगर से महाराष्ट्र/एम.पी. बॉर्डर तक सड़क पर बने गड्ढों का सुधार किया गया था किन्तु इतने कम समय में ही लगातार बढ़ते भारी वाहनों के ट्रेफिक की वजह से फिर वही गड्ढे सड़को पर उभर आये है और सैकड़ो राहगीरों को अपनी चपेट में ले रहे है! साथ ही छिंदवाड़ा से लिंगा रिंग-रोड तक बने डिवाइडर मे काँटों के पेड़ व झाड़िया ऊग आयी है उसे भी साफ नहीं करवाया जा रहा!
जिला प्रशासन व नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया के अधिकारी वर्ग से निवेदन है की आने-जाने वाले राहगीरों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जल्द सड़क का सुधार करने में आपका सहयोग प्रदान करें जिससे रोज़ाना हो रहे हादसों में विराम लग सके व किसी के घर का चिराग ना बुझे।
Tags
chhindwada