बुरहानपुर जिले में 5 नवीन कंटेनमेंट एरिया घोषित | Burhanpur jile main 5 naveen contentment area ghoshit

बुरहानपुर जिले में 5 नवीन कंटेनमेंट एरिया घोषित


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में कोविड-19 की जाँच के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार सैंपलिंग की जा रही है एवं कोविड-19 की चेन तोड़ने का अथक प्रयास जारी है। म.प्र. पब्लिक हेल्थ एक्ट के अंतर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रोमानुस टोप्पो ने जिले में 5 नवीन कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किये है। उन्होंने कोरोना वायरस के पॉजिटीव केस पाये जाने पर वार्ड क्र-4 व्यापारी कॉलोनी मातापुर बाजार नेपानगर, वार्ड नंबर-44 छगनलाल बारी मार्ग कोरोनेशन बाजार मिल एरियॉ लालबाग, वार्ड क्र-43 नेहरू मॉन्टेसरी स्कूल के सामने लालबाग, वार्ड नंबर-35 तुलसीराम टेन्ट हाउस के पास राजपुरा और वार्ड क्र-37 सिकंदर शाही मस्जिद के पास न्यामतपुरा में कंटेनमेंट एरिया घोषित किये है।

Post a Comment

Previous Post Next Post