त्यौहार संबधित बैठक में हुआ टीआई संजय पाठक का अभिनन्दन | Tyohar sambandhit bethak main hua TI sanjay pathak ka abhinandan

त्यौहार संबधित बैठक में हुआ टीआई संजय पाठक का अभिनन्दन

त्यौहार संबधित बैठक में हुआ टीआई संजय पाठक का अभिनन्दन

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कार्यालय चापोरा में त्यौहार सम्बंधित बैठक में पुलिस थाना शाहपुर के थाना प्रभारी संजय पाठक का अभिनदंन किया गया। चापोरा ग्राम के वरिष्ठ नागरिक तथा ग्राम पंचायत के पदाधिकारी एवं ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों ने थाना प्रभारी संजय पाठक की उज्जवल कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए श्री पाठक का स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी के साथ-साथ आने वाले आगामी त्यौहार गणेश उत्सव एवं मोहर्रम के सदस्यों को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संजय पाठक ने बताया कि सभी धार्मिक त्योहार को शांति एवं श्रद्धा पूर्वक, एकता एवं भाईचारा के साथ मनाया जाये, साथ ही साथ ही ग्राम में छोटे बड़े विवादों को पंचायत स्तर पर निराकरण किया जाए। 

त्यौहार संबधित बैठक में हुआ टीआई संजय पाठक का अभिनन्दन

जिससे कि ग्राम की समस्या का ग्राम में ही निराकरण होकर विवाद की स्थिति ना बने। आगामी उत्सव सामूहिक रूप से ना मनाए एवं अपने-अपने घरों में  उपासना के साथ मनाया जाये। इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक रामदास  कापसे, श्रीराम चौधरी ग्राम के सरपंच डॉक्टर दीपक चापोरकर एवं कोरोना काल में विशेष सहयोग पत्रकार रमाकांत मोरे एवं ग्राम के सचिव सुनील सोनोने सहायक सचिव राजेश कैथवास के विशेष सहयोग ग्राम के कोटवार शिवाजी कोली देवीदास कोटवार के कार्यों की प्रशंसा की गई। ग्रामीणों द्वारा थाना प्रभारी के साथ-साथ उप निरीक्षक कमलेश यादव एवं सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्रसिंह राजपूत का भी फुल हार पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सरपंच डॉ चापोरकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम के युवा दीपक जायसवाल, योगेश जाट, मनोज निकम, राजेंद्र मोरे, मनोज उगवे सहित ग्राम के युवा उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News