एनजीओ ने सिविल अस्पताल सौंपी 40 पी.पी.ई. किट
ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान की पहल
सौंसर (गयाप्रसाद सोनी) - ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान ने कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सिविल अस्पताल,सौंसर को पी.पी.ई. किट और एन 95 मास्क प्रदाय किए । बीएमओ ड़ॉ एन.के शास्त्री को संस्था के विजय धवले ,पंकज शर्मा ने 40 पीपीई किट और 20 एन 95 मास्क सौपे। इस अवसर पर विजय वनकर ,अक्षय धुंडे,राजेश तिवारी, नीलेश तांडेकार,कुमारेश बाजनघाटे,रवि तुमडाम उपस्थित थे। संस्था ने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को 40 और जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र को भी 10 पीपीई किट प्रदाय की। गौरतलब है कि ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान द्वारा कोरोना लॉकडाउन की शुरुआत से सौंसर और पांढुर्णा विकासखंड में दिव्यांगजनों और जरूरतमंदों को राशन सामग्री, आवश्यक दवाइयां, सैनिटाइजर, मास्क आदि वितरित किये जा रहे हैं तथा मानसिक स्वास्थ्य और दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा हैं जिसका लाभ दिव्यांगजनों को मिल रहा है और वे आत्मनिर्भर होकर जीवनयापन कर रहे हैं।
Tags
chhindwada