आबकारी विभाग द्वारा चार पहिया पिकअप वाहन से 34 पेटी देशी विदेशी मदिरा जप्त | Abkari vibhag dvara char pahiya pickup vahan se 34 peti deshi videshi madira japt

आबकारी विभाग द्वारा चार पहिया पिकअप वाहन से 34 पेटी देशी विदेशी मदिरा जप्त 

आबकारी विभाग द्वारा चार पहिया पिकअप वाहन से 34 पेटी देशी विदेशी मदिरा जप्त

धार - आज दिनांक 09/08/2020  को धार कलेक्टर महोदय श्री आलोक कुमार सिंह के निर्देशन एंव सहायक आबकारी आयुक्त श्री नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन पर वृत्त गंधवानी मे मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर वृत्त गंधवानी की टीम द्वारा अवल्दा - गंधवानी रोड पर ग्राम खडकी रोड के पास सुबह-सुबह नाकाबंदी कर पिकअप बोलेरो वाहन MP 09 GF 4256 की विधिवत तलाशी लेने पर 30 पेटी देशी मदिरा प्लेन एवं 4 पेटी किंगफिशर केन बियर इस प्रकार कुल मात्रा 318 बल्क लीटर जप्त  कर  पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915/2000 की धारा 34 (1)(क)(2) के तहत  प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया


जप्त तक की गई सामग्री की संयुक्त कीमत लगभग  ₹500000 है

 उपरोक्त कार्यवाही  सहायक  जिला आबकारी अधिकारी  राजेश कुमार जैन आबकारी आरक्षक जोत सिंह मावी एवं मुदस्सर कुरैशी की टीम द्वारा की गई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post