आबकारी विभाग ने 2,15,000 रुपये की महुआ लहान पकडी | Abkari vibhag ne 2,15,000 rupye ki mahua lahan pakdi

आबकारी विभाग ने 2,15,000 रुपये की महुआ लहान पकडी

दर्ज किया 34 (2) का प्रकरण
  
आबकारी विभाग ने 2,15,000 रुपये की महुआ लहान पकडी


धार - आज दिनांक 08/08/2020 को  धार कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह  के निर्देशन  एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री  नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त धार  में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वृत्त धार एंव सागौर की टीम द्वारा  संयुक्त कार्यवाही  करते हुए   सुरजपुरा तालाब पाल , पर दबिश देकर लगभग 4100 किग्रा. महुआ लहान सैंपल लेकर नष्ट किया गया तथा कुल  90 लीटर हाँथ भठ्ठी शराब  जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के अंतर्गत  04 एंवए34 (2)  का 01  प्रकरण इस प्रकार कुल 05 प्रकरण  कायम किये गए।


संयुक्त सामग्री का  अनुमानित मूल्य लगभग 2,15,000/- रु  है।

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी  श्री दिलीप कनासे  उप निरीक्षक मनोज कुमार अग्रवाल, रोहित मुकाती वृत्त धार एंव वृत सागौर के स्टाफ द्वारा की गई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post