चाकू अड़ाकर मोबाईल छीनने वाला आरोपी 3 घंटे के भीतर पकड़ा गया | Chaku adakar mobile chhinne wala aropi 3 ghantr kr bhitar

चाकू अड़ाकर मोबाईल छीनने वाला आरोपी 3 घंटे के भीतर पकड़ा गया

चाकू अड़ाकर मोबाईल छीनने वाला आरोपी 3 घंटे के भीतर पकड़ा गया

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना गोहलपुर में आज दिनंाक 12-08-2020 की दोपहर लगभग 12-45 बजे अंकुर विश्वकर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी कछियाना ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह न्यूज पेपर बाटने का काम करता है दिनंाक 11-08-2020 की सुवह लगभग 7-30 बजे वह पेपर बाटने के लिये मालवीय चैक से चारखम्बा साइकिल से आया था जैसे ही बूढ़ी खेरमाई मंदिर गोहलपुर नाले के पास पहुचा तभी  एक व्यक्ति जिसकी उंचाई लगभग 5 फुट, 5 इंच, चेहरा लम्बा, रंग सावला सिर के बाल सामने से सुनहरे रंग , हल्की दाढ़ी रखे हुये है गले के पास चोट का निशान दिख रहा था दाहिने पैर में लोवर घुटने के ऊपर किये घुटने के नीचे जले का निशान दिखाई दे रहा था आया और पुल के पास  उसे रोक कर चाकू उसके गर्दन के पास रख दिया जिससे वह डर गया, उस व्यक्ति ने उसका पैनासोनिक कम्पनी का स्मार्ट फोन कीमती लगभग 8 हजार रूपये का उसके पेंट की जेब से निकाल कर  भागने लगा उसने पीछा किया जो अंदर गलियों में दौड़ लगा कर भाग गया ,  उसकी साइकिल पर न्यूज पेपर रखे हुये थे जिन्हें बाटना जरूरी था तो वह पेपर बाटने निकल गया वह काफी डर गया था, इसलिये तुरंत रिपोर्ट करने नहीं आया। रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
                  घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से ) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पतासाजी कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से ) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्ग निर्देशन मे थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के. गौतम के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।
                 गठित टीम के द्वारा हुलिये के आधार पर पतासाजी की गयी तो संदेही का नाम जावेद उर्फ तौहीद अंसारी ज्ञात हुआ। सरगर्मी से तलाश करते हुये जावेद उर्फ तौहीद  अंसारी पिता शमीम असारी उम्र 25 वर्ष निवासी मदीना मेडिकल स्टोर की गली चार खम्बा को  अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की गयी तो चाकू अडाकर मोबाईल छीनना स्वीकार किया, छीना हुआ मोबाईल एवं घटना मे प्रयुक्त चाकू जप्त करते हुये और भी वारदातों में पूछताछ की जा रही है।
 *उल्लेखनीय भूमिका-* 3 घंटे के भीतर आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के. गौतम के नेतृत्व में उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, संजय सिंह, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र, आरक्षक धीरेन्द्र, आशीष असाटी, हुलेश परस्ते आदि की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से ) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है। 

Post a Comment

0 Comments