13 वर्षिय बालक से भीख मंगवाने वाला आरोपी पिता एवं दो अन्य साथी गिरफ्तार |13 varshiy balak se bhikh mangne wala aropi pita evam do anya sathi giraftar

13 वर्षिय बालक से भीख मंगवाने वाला आरोपी पिता एवं दो अन्य साथी गिरफ्तार

13 वर्षिय बालक से भीख मंगवाने वाला आरोपी पिता एवं दो अन्य साथी गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना खमरिया में दिनंाक 6-08-2020 की शाम लगभग 7-30 बजे सुश्री मेधा पवार उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम तिघरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह चाईल्ड वेलफेयर कमेटी में सदस्य के पद पर कार्यरत है  |दिनांक 6-8-2020 केा वह अपने घर में थी उसी समय एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष होगी जो एक संस्था जिसका नाम अनाथ निकेतन प्र्रेमसागर जबलपुर की रसीद ओरफन ब्लाईन्ड स्कूल जबलपुर के दस्तावेज दिखाकर भीख मांग रहा था उसके द्वारा उक्त बालक से पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम सौरभ उर्फ आदित्य एवं स्वयं को अनाथ बताते हुये अपने मास्टर के साथ गली गली जाकर भीख मांगना बताया, उसके द्वारा उक्त बालक से भीख मांगने के पश्चात क्या करते हो पूछा, तो सौरभ ने अपने मास्टर अखिल वंशकार के साथ अपने  अनाथ आश्रम चले जाना बताया, थौड़ी देर बाद पिछली गली से उस बालक का मास्टर भी उसके घर के बाहर आ गया , जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अखिल उर्फ जगतपति वंशकार उम्र 30 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर रांझी का रहने वाला बताया, उसने अखिल वंशकार के दस्तावेज देखे देखने पर दस्तावेज संदेहास्पद प्रतीत हुये दस्तावेजों मे अनाथ निकेतन बापूनगर प्रेमसागर जबलपुर का दस्तावेज मिला जिसमें अनाथ आश्रम एवं अन्य जरूरत के सामान अनाथ बच्चों के उपयोग हेतु प्रदान किये जाने का पत्र था, संदेही अखिल वंशकार ने बताया कि बड़े मास्टर प्रकाश वंशकार निवासी बाई का बगीचा कांचघर के  हमे जगह जगह जाकर भीख मांगने हेतु दस्तावेज प्रदान करते हेैं, चूंकि वह स्वयं बाल न्यायालय सीडब्ल्युसी में सदस्य के रूप मे कार्यरत है अतः उसे मालूम हेै कि अनाथ बच्चों हेतु शासन द्वारा किशोर न्याय अधिनियम के तहत पंजीकृत संस्थाओं मे अनाथ बच्चे रखे जाते हैं , बच्चों से भीख मंगवाना अपराध है,। सौरभ उर्फ आदित्य को चाईल्ड हैेल्प लाईन एवं सीडब्ल्युसी के माध्यम से  परिजन को  सुपुर्द किया गया है।  यह बच्चों से भीख मंगवाने का गिरोह हो सकता है, फर्जी दस्तावेज के आधार पर बच्चों केा गुमराह कर बच्चों से भीख मंगवाते हैं बालक सौरभ उर्फ आदित्य का पिता  अखिल वंशकार एवं  प्रकाश वंशकार के द्वारा  जबरन भीख मंगवाने का कार्य करने के लिये क्रूरता की गई है।  रिपोर्ट पर धारा 374 भादवि एवं 75, 76 जे.जे. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर  विवेचना मे लिया गया।

                          पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)  द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर  आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.)  एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री कौशल सिंह के मार्ग निर्देशन मे  थाना प्रभारी खमरिया उप निरीक्षक निरूपा पाण्डे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी थी।

                  थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि प्रकरण में फरार आरोपी अखिल उर्फ जगतपति  पिता कैलाशपति वंशकार उम्र 30 वर्ष निवासी मरघटाई के पास बडा पत्ःथर रांझी एवं प्रकाश वंशकार पिता स्व. बद्री प्रसाद वंशकार उम्र 41 वर्ष निवासी वंशकार मोहल्ला थाना घमापुर को पतासाजी करते हुये पकड़ा गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो शारदा प्रसाद शर्मा के साथ मिलकर अनाथ निकेतन प्रेम सागर जबलपुर नामक फजी संस्था के दस्तावेज सामान्यजन को दिखाकर भीख मांगना स्वीकार किये । शारदा प्रसाद शर्मा पिता द्वारका शर्मा उम्र 58 वर्ष निवासी तिलहरी थाना गोराबाजार को भी सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये सभी से प्रथक-प्रथक दस्तावेज जप्त किये गये हैं, प्रकरण में धारा 420 भादवि का इजाफा करते हुये तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अखिल उर्फ जगतपति वंशकार अपने 13 वर्षिय बेटे को संस्था के फर्जी दस्तावेज देकर भीख मंगवा रहा था, पकड़े गये आरोपी शारदा प्रसाद शर्मा ने बताया कि संस्था पूर्व मे पंजीकृत थी लेकिन वर्तमान में बंद हो चुकी है, जिसकी तस्दीक की जा रही है। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News